सिमरी बख्तियारपुर: सलखुआ-सिमरी बख्तियारपुर SH95 को जोड़ने वाली सड़क जर्जर, लोगों को हो रही परेशानी
सलखुआ-सिमरी बख्तियारपुर स्टेट हाईवे 95 पर मोबारकपुर गांव के पास बाईपास तिरासी सलखुआ को जोड़ने वाली सड़क जर्जर हालत में है। इस कारण राहगीरों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।मोबारकपुर पंचायत के अंतर्गत यह बाईपास सड़क पीडब्ल्यूडी मुख्य मार्ग से तिरासी, सलखुआ बाजार और गोठ टोला सहित कई गांवों को जोड़ती है।