कुम्भलगढ़: कुंभलगढ़ क्षेत्र की 19 क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के लिए 6.90 करोड़ स्वीकृत; मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का आभार
कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की जर्जर और अति-क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के लिए कुल ₹6 करोड़ 90 लाख रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौर के अथक प्रयासों से यह स्वीकृति मिली है। विधायक राठौर ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।