मिल्कीपुर: ताराडीह तरौली में जमीन विवाद पर बजरंग दल के जिला संयोजक ने कहा- कार्रवाई न होने पर करेंगे थाना का घेराव
थाना इनायतनगर के ताराडीह तरौली में जमीन को लेकर हुए दो पक्षों के विवाद में मंगलवार को नया मोड सामने आया है।बजरंग दल अवध प्रांत के जिला संयोजक लाल जी शर्मा का अपराह्न करीब 2बजे बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि पीड़ित अपनी घर की सुरक्षा के लिए दीवार बना रहा था जिसको उसके विपक्षियों ने गिरा दिया। यदि पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी तो संगठन थाना का घेराव करेगा।