सोमवार 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार आदिवासी सेंगेल अभियान ने आज ऐतिहासिक संथाल काटा पोखर में हासा-भाषा (मातृभूमि-मातृभाषा) विजय दिवस मनाया। यह दिन संताल परगना स्थापना दिवस और संताली भाषा विजय दिवस के रूप में मनाया गया।अल इंडिया मांझी परगना मंडवा के संताल परगना प्रमंडलीय परगना बरियार हेमब्रम ने कहा, "आज का दिन आदिवासी समाज के लिए गर्व का क्षण है। 1855 के....