आरा: लक्ष्मी मूर्ति विसर्जन के दौरान अगिआंव एकौना के आहार में डूबने से दो की मौत, एक युवक और एक बच्चा शामिल
Arrah, Bhojpur | Oct 23, 2025 अगिआंव एकौना गांव में डूबने से दो की मौत हो गई। मृतक में एक युवक व एक बच्चा शामिल है। बताया गया कि लक्ष्मी मूर्ति विसर्जन करने गए थे। तब ही बच्चा पहले आहर में डूबने लगा। तब ही युवक बचाने गया वो भी डूब गया। दोनो की मौत हो गई। सदर अस्पताल में दोनो के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया।