सिहोरा: सिहोरा और मझोली तहसील में धान की फसल टूटी, 50% से अधिक नुकसान, सर्वे शुरू न होने से किसानों में आक्रोश
लगातार हुई तेज बारिश और खराब मौसम से किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया। खेतों में पककर तैयार धान की फसल बिछ गई और बालियां टूट गईं। सिहोरा और मझोली तहसील में 50 प्रतिशत से अधिक फसल नुकसान का अनुमान है, जबकि किसानों का कहना है कि “अब खेतों में कुछ भी नहीं बचा।”