पतरातू: विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा के पतरातू में हुई बैठक संपन्न, pvunl विस्थापित प्रभावित लोगों के साथ कर रहा है भेदभाव
विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा के बैनर तले आज कटिया सरना स्थल काली मंदिर परिसर में pvunl के विस्थापित प्रभावितों की साप्ताहिक बैठक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता आदित्य नारायण प्रसाद तथा संचालन संयुक्त रूप से भुवनेश्वर महतो और प्रदीप महतो ने किया। बैठक में कहा गया की जैसी जानकारी मिल रही है कि pvunl के विभिन्न विभागों के एचओडी और ई आई सी गुपचुप तरीके से बाहर