बलिया: युवक-युवतियों ने क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर मेड़वरा कलां से विशेश्वरपुर मार्ग तक निकाली पैदल मार्च
Ballia, Ballia | Nov 2, 2025 बालिका बंधुता मंच ने समावेश फेलो दिव्या पाण्डेय के नेतृत्व में रविवार को युवा—युवतियों ने क्षतिग्रस्त सड़क सुधार के लिए पदयात्रा निकाली। सुबह 9 बजे मेड़वरा कलां से मेड़वरा खुर्द, एकौनी, चुरैली, नसीरपुर होते हुए विशेश्वरपुर मार्ग तक मार्च चला। उन्होने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए अपनी आवाज बुलंद की। उनका स्लोगन “हमारी सड़क, हमारी समस्या।