जिले के लखनपुर विकासखंड के ग्राम चांदो धान उपार्जन केंद्र में जगह की कमी और धान उठाओ नहीं होने से धान खरीदी प्रभावित हो रहा है। जिससे किसानकी परेशानी बढ़ गई है। मंगलवार को जब किसान धान बेचने उपार्जन केंद्र में पहुंचे थे आव्यवस्था देखने को मिला पर स्कूल मैदान में धान से लदे वाहनों को खड़ा कर धान की खरीदी की गई। जानकारी देते किसान और प्रभारी रूदन राजवाड़े