दरअसल शुक्रवार की बीती रात एक सड़क हादसा सामने आया था ,,जिस्में बाइक सवार नव युवक की मौके पर हो गई थी ,, घटना बहादुरपुर गांव के पास की है जहाँ पर सागर निवासी बाइक सवार अमित बाल्मीकि सागर से विदिशा जा रहा था,,तभी बहादुरपुर गांव के पास ट्राली से टक्कर हो गई ,,टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि,बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई थी,,सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुची ।