सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरांव में मंगलवार को नसबंदी कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 61 महिलाओं ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 58 महिलाओं की सफलतापूर्वक नसबंदी की गई। केंद्र के अधीक्षक डॉ. के.बी. सिंह ने बताया कि कैंप सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चला। जांच के दौरान तीन महिलाओं में कुछ कमियां पाई गईं, जिसके कारण उनकी नसबंदी नहीं की जा सकी।