मंझनपुर: ओसा स्थित वृद्धाश्रम में दीपावली की खुशियां बिखरीं, महिला थाना प्रभारी नीलम राघव ने बांटी मिठास
दीपावली के पावन पर्व पर मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए मंझनपुर महिला थाना प्रभारी नीलम राघव ने सोमवार को लगभग 12 बजे मंझनपुर से सटे ओसा स्थित वृद्धा आश्रम पहुंचकर वहां रह रहे वृद्धजनों के बीच फल और मिष्ठान वितरित किए। इस दौरान उन्होंने सभी बुजुर्गों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके साथ त्योहार की खुशियां साझा की।