चंदौली: सिरसी गांव में विषाक्त पदार्थ खाने वाली किशोरी की इलाज के दौरान हुई मौत, मानसिक रूप से चल रही थी परेशान
सदर कोतवाली क्षेत्र के सिरसी में विषाक्त पदार्थ खाई, किशोरी की इलाज के दौरान मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार सिरसी गांव निवासी शंभूनाथ मौर्य की पुत्री सुष्मिता 17 वर्ष मानसिक रूप से परेशान थी, जिसकी दवा भी चल रही थी। मानसिक रूप से परेशान किशोरी ने बीते बुधवार की शाम विषाक्त पदार्थ खा लिया था, आज इलाज के दौरान मौत हो गई। खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।