मऊरानीपुर: टोड़ीफतेहपुर थाना क्षेत्र में बकरी चोर फोरव्हीलर छोड़कर फरार, ग्रामीणों में आक्रोश, किया जाम
टोड़ीफतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजापुर गांव में सोमवार की दोपहर 12 बजे उस वक्त हड़कंप मच गया, जब संदिग्ध बकरी चोर फोरव्हीलर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए।ग्रामीणों को गाड़ी बकरी चोरी के मामले से जुड़े होने की आशंका है।घटना से नाराज़ ग्रामीणों ने मौके पर मऊरानीपुर गुरसराय मार्ग जाम लगा दिया, जिससे सड़क के दोनों ओर करीब 1 किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई।