शाहजहांपुर: परिवार परामर्श केंद्र में 19 मामलों की सुनवाई, कटरा के दंपति के बीच हुआ समझौता
शाहजहांपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सोमवार को पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में 19 पत्रावलियों की सुनवाई हुई, जिसमें एक दम्पति को सकुशल विदा किया गया। थाना कटरा क्षेत्र के इस दम्पति की शादी करीब तीन वर्ष पूर्व हुई थी। पत्नी तीन माह से मायके में रह रही थी और आरोप लगाया कि उसका पति शराब पीकर मारपीट करता है तथा खर्च के लिए पैसे नहीं देता।