मझोली: ग्राम पड़आ पिपरिया निवासी युवक से मारपीट, मझौली पुलिस ने दर्ज किया मामला
मझौली थाना प्रभारी जेपी द्विवेदी ने रविवार दोपहर 3:00 बजे बताया कि पड़वा पिपरिया के रहने वाली हीरालाल ने रिपोर्ट लिखाई कि वह खेती किसानी करता है। रानीताल में उसका परिचित जीतू पटेल और राजेंद्र झरिया मिले तीनों ने मिलकर शराब ली।इसके बाद सुनील झारिया जीतू पटेल और मट्टू पटेल ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की मझौली पुलिस ने मामला दर्ज का जांच शुरू कर दी।