मनिगाछी थाना की टीम ने ग्राम पुताई में छापेमारी अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान पुलिस को अवैध शराब का जखीरा मिला, जिसमें कुल 17.250 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। शराब की यह खेप किस उद्देश्य से और कहाँ ले जाई जानी थी, इसकी जांच जारी है। पुलिस ने बरामदगी के बाद शराब रखने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।