भूपालसागर: आकोला में खेखरा पर्व पर गायों को भड़काने की अनूठी परंपरा, नीली गाय के संकेत से सामान्य वर्ष की भविष्यवाणी
दीपावली के दूसरे दिन आज आकोला में आयोजित खेखरा पर्व में आज भी गायों को सजाकर भड़काने की परंपरा निभाई गई। बेड़च नदी किनारे गोवर्धन पूजा के बाद पंच- पटेलों की मौजूदगी में जब नीले रंग की गाय सबसे पहले भड़की, तो परंपरा के अनुसार यह संकेत मिला कि आने वाला साल सामान्य रहेगा। गायों को श्रृंगार कर घुंघरू बांधे गए, और ग्वाले पारंपरिक गेड़ी से उन्हें भड़काते हैं। यह ग