कांगड़ा: जमानावाद चौक में बिजली के खंभे को तोड़कर चिकन शॉप में घुसी कार, दुकानदार बाल-बाल बचा
Kangra, Kangra | Oct 21, 2025 मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार जमानावाद चौक में एक नामालुम चालक ने कार को लापरवाही व तेज रफतारी से चलाकर विजली के खम्वे को तोडते हुए चिकन कार्नर की दुकान के मेन शटर की दीवार के अन्दर घुसा दी।जिससे कि दुकान को काफी नुकसान हुआ है । गनीमत यह रही कि इसमें किसी जानमाल का नुक्सान नहीं हुआ । इस संदर्भ में विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।