शहपुरा: मानिकपुर सरई गांव में काली जी बना युवक आग से 50% झुलसा, गंभीर हालत में शहपुरा अस्पताल में इलाज जारी
मानिकपुर सरई गांव में युवक दुर्गा प्रतिमा चल समारोह को लेकर काली जी बना और उसी दौरान खप्पर से 50% झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गया । प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्रामीण संजय झारिया दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान काली जी बना और खप्पर से झुलस गया घायल युवक को शुक्रवार रात 9:00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा पहुंचाया गया जहां उपचार जारी है ।