रनियां: टुटीकेल गांव के पास 18 चक्का ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे धान के खेत में पलटा
Rania, Khunti | Nov 10, 2025 रनिया–सोदे मुख्य मार्ग पर टुटीकेल गांव के पास 18 चक्का ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे धान के खेत मे पलट गई।हादसे में ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया बताया जा रहा है।ग्रामीणों के अनुसार तेज रफ्तार के कारण वाहन का संतुलन बिगड़ गया, जिससे यह हादसा हुआ।