सिंघवारा: पत्नी प्रेमी संग भागी, पिता ने बेटे को मार डाला, और डेढ़ साल के बच्चे को पानी में डुबोकर हत्या की; डेढ़ साल से था अफेयर
दरभंगा में भालपट्टी थाना क्षेत्र के फजला गांव में पिता ने अपने डेढ़ साल के बेटे को पानी से भरे गड्ढे में डुबाकर मार डाला। आरोपी ने घर से 30 मीटर दूर इस घटना को अंजाम दिया है। जिस गड्ढे में डुबाकर बच्चे की हत्या की गई, वह 15 फीट का है और उसमें 5 फीट तक पानी भरा था। बेटे की मौत के बाद आरोपी पिता लाश को वहीं छोड़कर घर लौट आया। फिर घटना को अंजन दे कर भाग गया।