कटिहार: आईटीआई कॉलेज कैम्पस के जंगल मे लगी आग,अग्निशमन विभाग की टीम दमकल के साथ पहुंचकर आग पर पाया काबू।
कटिहार का आईटीआई कॉलेज के कैम्पस की जंगल मे आग लगने से आस पास अफरा तफरी का माहौल हो गया। वार्ड नं0 5 के निगम पार्षद मनीष घोष उर्फ बिट्टू घोष ने बताया कि कॉलेज कैम्पस के अंदर बरगद का पेड़ है,जिसके आस पास कचड़ा का ढेर लग गया है,जहां से आग भड़की और कैम्पस के जंगल मे फैल गई। आग कैसे लगी ये कारण पता नही है।आग पर काबू पा लिया गया है।