डंडई: जरदे में छठ पूजा महोत्सव की धूम, युवाओं ने घाट की साफ-सफाई में दिखाया उत्साह
Dandai, Garhwa | Oct 25, 2025 डंडई प्रखंड के ग्राम जरदे में शनिवार सुबह से ही छठ महापर्व को लेकर तैयारी का जोश देखने को मिला। सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक युवा प्रगति सेवा संघ एवं निषाद क्लब के सदस्यों द्वारा छठ घाट की साफ-सफाई और सजावट का कार्य जोरों से किया गया। सभी ने मिलकर घाट की मिट्टी समतल की, आसपास की झाड़ियों को काटा और दीप सजाने की तैयारी की। कार्यक्रम में करके पंचायत..