भोगनीपुर: पुखरायां मंडी समिति में एडीएम अमित कुमार ने क्रय केंद्र का किया निरीक्षण, छोटे किसानों की पहले तौल के दिए निर्देश
पुखरायां कस्बे के मंडी समिति में खाद्य विभाग की ओर से किसानों की फसल खरीद के लिए क्रय केंद्र प्रथम व द्वितीय खुले है। क्रय केंद्रों में तौल बंद होने व अव्यवस्थाओं की सूचना पर गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे एडीएम अमित कुमार ने निरीक्षण किया। एडीएम ने केंद प्रभारियों को छोटे किसानों की तौल पहले करने के निर्देश दिए है। एसडीएम देवेंद्र सिंह, डिप्टी आरएमओ मौजूद रहे।