शिकोहाबाद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम डंडियामई में अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा खेत पर रखी पशुओं के चारे (करब) में आग लगाने का मामला सामने आया है। शनिवार की सुबह 9:00 बजे यह जानकारी हुई। इस घटना में किसान को भारी नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार, डंडियामई निवासी एक किसान की लगभग 200 पूरी करब खेत पर रखी हुई थी। सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुँची