चरखी दादरी: पिचौपा खुर्द के पास माइनर टूटने से गेहूं-सरसों के खेत जलमग्न, किसानों में रोष
चरखी दादरी जिले के गांव पिचौपा खुर्द के समीप पिचौपा-बेरला माइनर टूट गई। जिससे सरसों व गेहूं की बिजाई किए गए खेतों में पानी भरने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। किसानों ने सिंचाई विभाग के कर्मचारियों पर माइनर की सफाई नहीं करने और उनका फोन नहीं उठाने के आरोप लगाते हुए रोष व्यक्त किया है।