दादों में ज्वेलर पर तमंचे के बल पर लूट, सोने की जंजीर-कुंदनी छीनकर बदमाश फरार अलीगढ़ के कस्बा दादों में बुधवार रात करीब 9 बजे यादव ज्वेलर्स के मालिक अजीत यादव निवासी रामनगर के साथ लूट की वारदात हुई। दुकान बंद कर कार से गांव जा रहे अजीत को हुसैनपुर के पास कार सवार बदमाशों ने रोका। शीशा तोड़कर तमंचा दिखाया और दो बैग छीन लिए, जिसमें सोने की एक जंजीर, दो कुंदनी