धर्मपुर: नए आरएम धर्मपुर अनिल कुमार शर्मा ने संभाला कार्यभार, आपदा प्रभावित बस सेवाओं को बहाल करना पहली प्राथमिकता
Dharmpur, Mandi | Sep 23, 2025 अनिल कुमार शर्मा ने एचआरटीसी के धर्मपुर स्थित क्षेत्रीय प्रबंधक का पदभार ग्रहण कर लिया है। कार्यभार संभालने के तुरंत बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मंगलवार दोपहर 3 बजे कहा कि हाल ही में आई आपदा के कारण क्षेत्र में बस सेवाओं पर बुरा असर पड़ा है। कई बसें क्षतिग्रस्त हो गई हैं और अनेक रूट बंद पड़े हैं, जिससे आम जनता को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।