टिकारी: परैया की महिला SHO ने वर्दी में दिखाई लोकपर्व के प्रति आस्था, सुंगारिश छठ घाट पर दिया सूर्य को अर्घ्य
Tikari, Gaya | Oct 28, 2025 परैया की महिला SHO सुनीता कुमारी ने सेवा के साथ श्रद्धा की बड़ी मिशाल मंगलवार सुबह को पेश की। जहाँ महिला अधिकारी ने ड्यूटी के बीच वर्दी में सुंगारिश सूर्य मंदीर के छठ घाट पर उदयमान सूर्य को अर्घ्य दिया। वहीं महिला अधिकारी के इस कार्य को ग्रामीण सह राजद नेता राजेश कुमार ने सराहना की। उन्होंने आम ग्रामीण के बीच अधिकारी के इस क्रियाकलाप को लोगो जुड़ने वाला बताय