मुज़फ्फरनगर: मुज़फ्फरनगर में IT का 50 घंटे का ऑपरेशन जारी, शुगर मिल के बाद व्यापारियों के ठिकानों पर भी रेड, कारोबारी वर्ग में खलबली
मुज़फ्फरनगर की एक बड़ी शुगर मिल पर आयकर विभाग की छापेमारी पिछले 50 घंटे से लगातार जारी है।जानकारी के मुताबिक, विभाग की दिल्ली और लखनऊ टीम ने मिल के अलावा उससे जुड़े व्यापारियों के ठिकानों पर भी रेड की है।  जांच टीम ने नई मंडी क्षेत्र में दो चीनी व्यापारियों के यहां देर रात छापा मारा और महत्वपूर्ण दस्तावेज़ व डिजिटल रिकॉर्ड जब्त किए हैं।जिससे खलबली मची हुई है