शाजापुर: चीलर बांध का जलस्तर 14 फीट से ऊपर, शहरवासियों की प्यास बुझाने की चिंता हुई खत्म
शाजापुर में मौसम की बेरुखी के बावजूद वर्ष भर लोगों की प्यास बुझाने वाले चीलर बांध का जल स्तर संतोषजनक स्तर पर जा पहुंचा है यानी कम बारिश के बाद भी इस वर्ष शहर वासियों को जल संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा।गौरेतलब है कि इस वर्ष जिले में कम वर्षा हुई है।वर्ष भर शाजापुर के लोगों की प्यास बुझाने वाले चीलर बांध का जलस्तर14फीट1इंच पर पहुंच गया है जो और बढ़ सकता है