शेखपुरा: तियाय गांव में पैसे के लेनदेन में मारपीट, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
तियाय पैसे लेनदेन को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति के साथ बेरहमी से मारपीट किया गया। घटना शनिवार को करीब संध्या 5:00 बजे की बताई जा रही है। घायल व्यक्ति की पहचान जिले के कुसुंबा हॉट निवासी श्री बिंद के पुत्र राजकुमार बिंद के रूप में किया गया है। बताया गया कि दिये निवासी नवल महतो को ₹12000 नगद दिया था ,जिसे आज मैंने मांगने गया।जहां पैसा देने से इनकार कर दिया।