बहरागोड़ा: खांडामौदा श्मशान घाट तक सड़क नहीं, बरसात में ग्रामीणों को उठानी पड़ती है भारी मशक्कत
बाहरागोड़ा प्रखंड के खांडामौदा पंचायत अंतर्गत रांगड़ो खाल नदी किनारे स्थित श्मशान घाट तक जाने के लिए सड़क नहीं होने से ग्रामीणों को लंबे समय से भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। करीब दो हजार परिवारों की आबादी वाले इस क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग अब तक पूरी नहीं हो सकी है।