जाले थाना पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए जाले थाना कांड संख्या-03/26, धारा-109(1) से जुड़े नामजद अभियुक्त देवनन्दन दास को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान देवनन्दन दास, पिता सनई दास, निवासी—लक्ष्मीनिया टोल, थाना जाले, जिला दरभंगा के रूप में हुई है।पुलिस के अनुसार, मामले में मिली जानकारी और तकनीकी इनपुट के आधार पर लगातार निगरानी किया