करपी: झिकटिया में लंका दहन की तैयारी में कलाकार जोर-शोर से जुटे
Karpi, Arwal | Sep 30, 2025 करपी प्रखंड के झिकटिया गांव में दशहरा के दिन होने वाले लंका दहन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। मंगलवार को दोपहर 1:00 बजे स्थानीय कलाकारों ने ईसका रिहर्सल किया। सूत्रधार डॉक्टर ज्योति इस मौके पर उपस्थित थे।