देवरी: बिस्कुट से लदा ट्रक पलटने से हुआ क्षतिग्रस्त, बिस्कुट चोरी करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Deori, Giridih | Jan 11, 2026 देवरी थाना क्षेत्र के महेशियादिघी मोड़ के समीप शनिवार को एक 709 ट्रक में बिस्कुट लदा ट्रक पलटी खा जाने से जहां उक्त ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया वही वहीं देर रात को बिस्किट चोरी करते हुए सोशल मीडिया में वीडियो हुआ वायरल। यह वीडियो रविवार शाम 5बजे वायरल वीडियो सोशल मीडिया में देखा गया पब्लिक एप इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।