जिलामहिलाअस्पताल में डिलीवरी के दौरान बुधवार के रात इलाज में लापरवाही के दौरान 35 वर्षीय मंजू देवी की मौत हो गई जिससे नाराज परिजनों ने जमकर हंगामा काटा है, सीएमओ ने बृहस्पतिवार दोपहर 2: बजे बताया कि घटना दुखद है पूरे मामले की जांच के लिए तीन पदस्तीय जांच की का गठन किया गया है,जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी, एक सप्ताह के अंदर इलाज से दो महिला कीमौत हो चुकी है।