जसवंतनगर: सिरहौल नहर पुल पास कचौरा मार्ग पर सड़क किनारे 8 भैंसें मृत मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने दफनाने के बाद शुरू की जांच
कचौरा मार्ग सड़क किनारे लाखों रुपये मूल्य की इन भैंसों के शव सड़क किनारे पड़े मिलने पर यहां लोगो में हड़कंप मच गया। पुलिस ने पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा जाँच करवाकर गड्ढे खुदवाकर मृत भैसो कों दफनाया है। इधर पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच में संभावना जताई, कि कोई पशु व्यापारी द्वारा अधिक संख्या में भैंसों को किसी वाहन में जबरन लादने से मौत हुई होगी।