रतलाम जिले के नामली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिखेड़ी में रविवार सुबह एक बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बुजुर्ग का शव घर के बरामदे में पड़ा मिला। शरीर पर चोट के निशान मिलने के बाद पुलिस को हत्या की आशंका है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटे हुए हैं। मृतक की पहचान गणपत के रूप में हुई है।