छतरपुर नगर: ग्राम अतनिया में जमीनी विवाद के चलते युवक से मारपीट, ज़िला अस्पताल में भर्ती
ग्राम अतनिया के रहने वाले भगुनता कौदर बताया कि वह आज दोपहर में अपने खेत पर जुताई करवा रहा था तभी ग्राम जटयाई का रहने वाला नाथुआ कोंदर आया और खेत मे जुताई कर रहे ट्रैक्टर को बंद करवाकर युवक के साथ लाठी डंडे से मारपीट कर दी।उसके बाद घायल सिविल लाइन थाने में अपनी शिकायत लिखवाई है। वही यह घटना आज 24 सितंबर दोपहर करीब 2:00 बजे की बताई गई है।