कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खादमोहन नगर में मिट्टी के खनन का विरोध करने पर लेखपाल के साथ खनन माफियाओं ने मारपीट की वही तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बुधवार को तहसील में तैनात लेखपाल ने तहरीर देकर बताया कि ग्राम खादमोहन नगर में मिट्टी के खनन का विरोध करने पर दो नामजद सहित चार-पांच अज्ञात खनन माफियाओं ने मारपीट की है।