सुल्तानपुर: सुलतानपुर जिले के जयसिंहपुर क्षेत्र के रामचन्द्रपुर गांव स्थित दुर्गा माता मंदिर पर सम्पन्न हुई आरती
सुलतानपुर। जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत स्थित रामचन्द्रपुर गांव के प्राण-प्रतिष्ठित दुर्गा माता मंदिर पर सोमवार को धूमधाम के साथ आरती सम्पन्न हुई। इस अवसर पर ग्रामीणों और श्रद्धालुओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। मंदिर परिसर में भक्ति और श्रद्धा का वातावरण देखने को मिला। माना जाता है कि यह मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र है।