जहाज़पुर: आई लव मोहम्मद बैनर प्रकरण पर मुस्लिम समाज ने राष्ट्रपति के नाम जहाजपुर उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
जहाजपुर में अंजुमन कमेटी के सदर नजीर सरवरी के नेतृत्व में मुस्लिम समाज ने उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा को राष्ट्रपति के नाम आज शुक्रवार दोपहर करीब,3 बजे ज्ञापन सौंपा। समाज ने कहा कि कानपुर में "आई लव मोहम्मद" लिखे बैनर को लेकर पुलिस ने मुकदमे दर्ज कर मुस्लिम युवकों को गिरफ्तार किया, जबकि संविधान हर नागरिक को अपनी आस्था और पैगम्बर से मोहब्बत करने का अधिकार देता