कांसाबेल: कोतबा लवाकेरा मार्ग स्थित कोकिया नाला में पुलिया की स्वीकृति, झारखंड और ओडिशा राज्यों में आने-जाने में होगी सहूलियत
जशपुर जिले के कोतबा–लवाकेरा मार्ग पर स्थित कोकिया नाला में अब एक उच्चस्तरीय पुल बनने की स्वीकृति दी गई है। विष्णुदेव सरकार ने इसके निर्माण के लिए 4 करोड़ 14 लाख रुपए की प्रशासनिक मंजूरी दे दी है।CM विष्णुदेव साय की एक और बड़ी घोषणा अब हकीकत बन चुकी है।जशपुर जिले के लोगों के लिए खुशखबरी लेकर आई है। इस स्वीकृति के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने धन्यवाद दिए है