बालाघाट: बालाघाट-गोंदिया फोरलेन मार्ग पर तेरहवीं से लौट रहे परिवार को कार ने मारी टक्कर, हेलमेट से बची युवक की जान
सोमवार को जिले में एक सड़क हादसे में पांच लोगों का परिवार घायल हो गया। घटना नावेगांव थाना क्षेत्र के ग्राम खुरसोड़ी के समीप फोरलेन मार्ग पर हुई। जानकारी के अनुसार, पुसूटोला एकोड़ी निवासी गोमलाल पिता चिंतामन बघेल (35 वर्ष) अपनी पत्नी, बच्चों और बहन के बेटे के साथ किरनापुर के बटामा गांव में आयोजित तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।