बैतूल नगर: विनोबा वार्ड में आयोजित शिव महापुराण कथा के दूसरे दिन बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
बैतूल जिला मुख्यालय के विनोबा वार्ड में आयोजित की जा रही सप्त दिवसीय शिव महापुराण कथा के दूसरे दिन रविवार को दोपहर एक बजे के बाद वार्ड की महिलाओं दर्जनों की संख्या में कथा का सेवन करने के लिए कथा स्थल पर पहुंची।ज्ञात हो कि कथा वाचक सुश्री जया देवी ने कथा के दवरान बतलाया की संकट का समय भी ईश्वर द्वारा दिया गया अवसर है:श्रद्धालुओं को भगवान शिव की महिमा का बखा