नारनौल: गांव बायल में घर से लड़की लापता, परिजनों को अपहरण का शक, पिता बोले- तलाश करने के बाद भी नहीं मिला सुराग
शिकायतकर्ता के अनुसार लापता लड़की का कद लगभग 5 फुट है। लापता होने के समय उसने नीले रंग की जींस, हरे रंग की टी-शर्ट और काले रंग की छिटदार चुनी पहन रखी थी। परिजनों ने आशंका जताई है कि उनकी बेटी किसी के बहकावे में आकर घर से गई हो सकती है।