नगीना: शुगर मिल बुंदकी में कार्यरत अपर प्रबंधक 26वर्षीय नौकरी में छुट्टी नहीं लेने पर इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स मैं नाम दर्ज
Nagina, Bijnor | Mar 12, 2024 1995 से द्वारिकेश शुगर मिल बूंदकी में काम करने वाले अपर प्रबंधक तेजपाल सिंह 26 वर्षीय नौकरी में केवल एक छुट्टी लेने पर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज किया गया। जिससे परिवार जनों में खुशी का माहौल है। रविवार को भी अपने कार्यालय पहुंचकर काम पर ध्यान देते हैं। मात्र एक छुट्टी अपने भाई की शादी में ली गई थी। 2021 तक एक छुट्टी लेने पर यह उपलब्धि मिली है।