कालका: बरसात के बाद गोरखनाथ गांव में स्कूल की चारदीवारी गिरी, सड़क पर लगे पेवर ब्लॉक नदी में बहे, 8-10 लाख का नुकसान
पिंजौर दून क्षेत्र के गोरखनाथ पंचायत के सरकारी स्कूल की चारदीवारी बरसात के बाद गिर गई है। जबकि सीतो माजरा गांव के श्मशान घाट की ओर जाने वाले पेवर ब्लॉक का रास्ता भी नदी में आई बाढ़ की भेंट चढ़ गया है। पिंजौर दून क्षेत्र के गोरखनाथ पंचायत के सरपंच गुरदयाल चौधरी ने बताया कि पिंजौर में आई भारी बारिश के बाद गोरखनाथ पंचायत के प्राइमरी स्कूल के चार दिवारी गिर गई।